शुक्रवार, 30 जनवरी 2009

मेरा एक और ब्‍लाग

वर्ष 2004 में 19 से 21 फरवरी तक राष्‍ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला सभागार , पूसा , नई दिल्‍ली में विज्ञान भारती , स्‍वदेशी साइंस मूवमेंट आफ इंडिया , नई दिल्‍ली द्वारा तृतीय अखिल भारतीय विज्ञान सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्‍मेलन का आयोजन करनेवालों में विज्ञान भारती के अलावे वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्‍दावलि आयोग , दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय भोतिक प्रयोगशाला , दिल्‍ली भी थे। इस सममेलन में विविध विषयों यथा आघ्‍यात्‍म एवं परम्‍परागत ज्ञान विज्ञान से लेकर आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों पर विस्‍तार से चर्चा की गयी थी। हमने भी इस विज्ञान सम्‍मेलन में भाग लिया था।
उसी समय वैज्ञानिक और तकनीकी शब्‍दावलि आयोग , मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा विभाग , भारत सरकार द्वारा प्रकाशित 'कंम्‍प्‍यूटर विज्ञान की मूलभूत शब्‍दावलि' नामक एक पुस्‍तक मिली थी , जिसकी विषय वस्‍तु को मैं ब्‍लाग के माघ्‍यम से इंटरनेट में जनसामान्‍य के लिए सर्वसुलभ करना चाहती हूं। कानूनी दृष्टि से यह गलत तो नहीं ?


playstore par hamara app ------
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gatyatmakjyotish

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें