गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

शब्‍दावलि - 21


complimented number system पूरकित संख्‍या पद्धति
compliment on one एकपूरक
compliment on ten दसपूरक
compliment on two दोपूरक
complete operation संपूर्ण संक्रिया
complex costant सम्मिश्र अचर
complex data type सम्मिश्र आंकडा प्रकार
complexity theory जटिलता सिद्धांत
component घटक
composited circuit संयोजी परिपथ
composit module data set संयुक्‍त प्रतिरूपक आंकडा समुच्‍च
compound condition संयुक्‍त प्रतिबंध
compound statement संयुक्‍त कथन
compress संपीडन
computability अभिकलनीयता
computation अभिकलन
computational complexity अभिकलनात्‍मक जटिलता
computational model अभिकलनात्‍मक निदर्श
computer कम्‍प्‍यूटर , अभिकलित्र
computer aided design अभिकलित्र सहाय अभिकल्‍पना
computer aided engineering अभिकलित्र सहाय इंजिनियरिंग
computer aided manufacture अभिकलित्र सहाय निर्माण
computer architecture अभिकलित्र स्‍थापत्‍य कला
computer arithmatic अभिकलित्रीय अंकगणित
coputer art अभिकलित्र कला
computer assisted education अभिकलित्र सहायित शिक्षा
computer assisted instruction अभिकलित्र सहायित अनुदेश
computer assisted learning अभिकलित्र सहायित अधिगम
computer assisted management अभिकलित्र सहायित प्रबंध
computer assisted teaching अभिकलित्र सहायित शिक्षण
computer based automation अभिकलित्र अधारित स्‍वचालन

3 टिप्‍पणियां:

  1. इन शब्दावलियों की सचमुच, खोज बहुत उपयोगी है।
    वही समझ सकता है इसको, जो इसका उपभोगी है।।

    जवाब देंहटाएं
  2. आभार आपका इसी साधुवादी कार्य के लिए.

    जवाब देंहटाएं
  3. Computer का अर्थ अभिकलित्र किस आधार से बताया गया है.? इतने कठिन शब्द का उपयोग छात्र और जन मानस कैसे कर पाएंगे? इसका हिंदी भाषी अभियंताओ को क्या लाभ होगा ? जो शब्द जिस भाषा से है उसे उसी भाषा में रखना उचित है. जैसे योग हिंदी शब्द है एयर हिंदुस्तान में इज़ाद हुआ है, अंग्रेजी में भी इसे योग ही कहते हैं और पूरी दुनिया इसे योग के नाम से ही जानती है. इसी में योग शब्द और योग विषय की भलाई है.
    हमें छात्रों को हिंदी भाषा में विषय को समझाने की जरूरत है न की विषय का ही नाम बदलकर उसे और कठिन बना देने कि ताकि उसे पढ़ने वाले छात्र दुनिया के अन्य छात्रों से पीछे रह जाये।

    जवाब देंहटाएं