गुरुवार, 19 मार्च 2009

शब्‍दावलि - 43


fine sort परिष्‍कृत छांट
finite element method परिमित अवयव विधि
finite state machine परिमित अवस्‍था यंत्र
firmwire प्रक्रिया यंत्र सामग्री
first generation computer प्रथम पीढी अभिकलित्र
five level code पंच स्‍तर कूट
fixed block नियत खंडक
fixed decimal नियत दशमलव
fixed format massage नियत संरूप संदेश
fixed image graphics नियत प्रतिबिम्‍ब आलेखिकी
fixed length block नियत दैर्घ्‍य खंडक
fixed length record नियत दैर्घ्‍य अभिलेख
fixed point arithmatic नियत विंदु परिकलन
fixed point constant नियत विंदू अचर
fixed point number नियत विंदू संख्‍या
fixed point representation system नियत विंदू निरूपण तंत्र
fixed radix numeration system नियत मूलांक संख्‍यान तंत्र
fixed satelite नियत उपग्रह
fixed word lengt computer नियत शब्‍द दैर्घ्‍य अभिकलित्र
flag पताका ,चिह्नक
flag indicator चिह्नक सूचक
flag sequence चिह्नक अनुक्रम
flat bed plotter चिपिट तल आलेखित्र
flat bed scanner चिपिट तल क्रमवीक्षक
flexible disk नम्‍यिका
flip flop द्विमानित्र
floating point arithmatic चल बिंदू परिकलन
floating point arithmatic instruction चल बिंदू परिकलन अनुदेश
floating point arithmatic unit चल बिंदू परिकलन एकक
floating point number चल बिंदू संख्‍या

3 टिप्‍पणियां:

  1. आभार-बहुत मेहनत का काम है.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत मेहनत किया आपने। यह शब्दावली उससे काफी बड़ी है जितना पहले मैने सोचा था।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस कार्य के लिए आपकी जितनी प्रशंसाकी जाए कम है।

    जवाब देंहटाएं