शनिवार, 25 अप्रैल 2009

शब्‍दावलि - 73


NOT element पूरक अवयव
NOT-IF THEN element अपवर्जन अवयव
NOT-OR अथवा पूरक
null character रिक्‍त संप्रतीक
non character string रिक्‍त संप्रतीक रज्‍जु
null line शून्‍य रेखा
null record रिक्‍त अभिलेख
number cruncher संख्‍या क्रंचर
numbering plan अंकण योजना
number representation system संख्‍या निरूपण तंत्र
numerical code संख्‍यात्‍मक कूट
numerical control संख्‍यात्‍मक नियंत्रण
numerical data संख्‍यात्‍मक आंकडे
numeric character data संख्‍यांक संप्रतीक आंकडे
numeric character set संख्‍यांक संप्रतीक समुच्‍चय
numeric code सांख्‍यांक कूट
numeric pad सांख्‍यांक पैड
numeric string सांख्‍यांक रज्‍जू
nybble चतु:द्वयंक निबल

4 टिप्‍पणियां:

  1. संगीता पुरी जी।
    कंप्यूटर विज्ञान की मूलभूत शब्दावलि-74 तो दिखाई पड़ रही है।
    शब्‍दावलि - 73 कहाँ है
    ज्ञानवर्धक पोस्ट के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. समयचक्र: चिठ्ठी चर्चा : आपकी चिठ्ठा : मेरी चिठ्ठी चर्चा में

    जवाब देंहटाएं
  3. "शब्दावलि" की जगह "शब्दावली" का प्रयोग होना श्रेयस्कर है. अस्तु, धन्यवाद सूचना-प्रौद्योगिकी के शब्दों का क्रमिक रूप से सॉफ्ट प्रति उपलब्ध कराने हेतु.

    जवाब देंहटाएं
  4. सी-डैक, पुणे की हमारी टीम सम्प्रति ई-महाशब्दकोष बना रही है, जिसमें लगभग दस प्रक्षेत्रों (यथा-प्रशासनिक, कृषि, बैंकिंग व वित्त, सूचना-प्रौद्योगिकी इत्यादि) के हिन्दी और अंग्रेजी कीवर्ड्स की व्याख्या, वाक्य-प्रयोग, व्याकरणिक टिप्पणियां, उच्चारण आदि शामिल है। सम्प्रति प्रशासनिक प्रक्षेत्र ऑनलाइन उपलब्ध है। इसका जालपता है- http://e-mahashabdkosh.cdac.in

    जवाब देंहटाएं